Bhindi Sabzi Masala:इस खास तरीके से बनायें भिंडी की स्वादिष्ट चटपटी सब्ज़ी, लोग खाने के बाद उगलिया चाटेंगे !

Bhindi Sabzi Masala Recipe Hindi : दोस्तों आज तक ने आप लोग तो बहुत बार भिंडी की सब्जी खाई होगी. क्योंकि यह हर जगह और हर एक सीजन मे मिलने वाली सब्जी है. और भिंडी तो अधिकतम लोगों की पसंदीदा होती है. आज मैं आप लोगों के लिए कुछ हट के  चटपटी, खट्टी भिंडी की रेसिपी को लेकर आई हूँ. जिसे चखने के बाद आप इस रेसिपी को कभी नहीं भूलने वालें हैं. तो चालिए बिना देर किए इस रेसिपी को जानते हैं और ट्राइ करते हैं.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

इसमे सबसे पहले सभी मसालों को तैयार कर लेना है. फिर प्याज और भिंडी को अच्छे से काट लेना है. फिर उसे अच्छे से एक-एक करके पका लेना है. तो चलिए अब इसे एक-एक करके अच्छे से जानते हैं.

भिन्डी की सब्जी बनाने के लिए सामग्री –

  1. भिंडी – 250 ग्राम (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
  2. प्याज – 1 मध्यम आकार (बारीक कटा हुआ)
  3. टमाटर – 2 (पेस्ट बनाने के लिए)
  4. हरी मिर्च – 2
  5. लहसुन – 5 से 6 कलियाँ
  6. अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  7. दही – 2 से 3 बड़े चम्मच (फेंटा हुआ)
  8. अमचुर पाउडर – 1 चम्मच
  9. अनार दाना पाउडर – ½ चम्मच
  10. धनिया पाउडर – 3 चम्मच
  11. लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  12. सरसों का तेल – 2 से 3 बड़े चम्मच
  13. हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
  14. नमक – स्वाद अनुसार
  15. जीरा – 1 चम्मच
  16. अजवाइन – ½ चम्मच
  17. हींग – 1 चुटकी
  18. गरम मसाला – 1 चम्मच
  19. कसूरी मेथी – 1 चम्मच
  20. पानी – आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि:

भिन्डी तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप भिन्डी को ले . और इसको थोडा बड़े बड़े टुकडो में कट कर ले .इसके बाद आप एक प्याज को ले . और इसको बारीक़ टुकडो में कट कर ले .

Bhindi Sabzi Masala

टमाटर का पेस्ट तैयार करे

इसके बाद आप 2 टमाटर , 2 हरी मिर्च , 5 से 6 लहसुन की कालिया , अदरक को ले . फिर इन सबको आप मिक्सर जार में डालकर इसको बारीक़ पिस ले .

Bhindi Sabzi Masala

दही और मसाले तैयार करे

इसके बाद आप 2 से 3 स्पून दही को ले और इसको अच्छे से फेट ले . इसके बाद आप एक कटोरे में कुछ मसाले को ले जैसे –( 1 स्पून अमचुर पाउडर , ½ स्पून आनार दाना पाउडर , 3 स्पून धनिया पाउडर , 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर ).

Bhindi Sabzi Masala

भिन्डी फ्राई करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें सरसों का तेल डालकर गर्म करे . तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें प्याज को डाल दे . और इसको हल्का सा भुन ले .

Bhindi Sabzi Masala

इसके बाद आप इसमें भिन्डी को डाल दे और इसको हल्का सा नर्म होने तक पकाए . इसके बाद आप इसमें 1 स्पून हल्दी पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक को डाल दे फिर इसको अच्छे से मिक्स कर दे . थोडा सा पकाने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले .

तड़का लगाए

इसके बाद आप इसी पैन में थोडा सा तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें जीरा , अजवाइन और हिंग को डालकर तडकने दे . इसके बाद आप इसमें टमाटर का पेस्ट को डाल दे , और इसके साथ आप इसमें 1 स्पून नमक को डालकर अच्छे से भुन ले .

Bhindi Sabzi Masala

दही और मसाले ऐड करे

इसके बाद आप इसमें दही को डाल दे और इसको अच्छे से भुन ले . फिर इसको ढककर थोड़े देर तक अच्छे से पका ले . इसके बाद आप इसमें 1 स्पून गर्म मसाला और 1 स्पून कसूरी मेथी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .

Bhindi Sabzi Masala

भिन्डी ऐड करे

इसके बाद आप इसमें भिन्डी को डाल दे और इसको नर्म होने तक अच्छे से पका ले .इसके बाद आप इसमें थोडा सा पानी को डाल दे और इसको ढककर थोड़े देर तक अच्छे से पका ले .

Bhindi Sabzi Masala

सर्व करे

अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा भिन्डी मसाला बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको आप सर्व कर सकते है इसको आप रोटी पराठे के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Bhindi Sabzi Masala

टिप्स(Bhindi Sabzi Masala) –

  • भिन्डी को पकाने के लिए आप सबसे पहले भिन्डी को अच्छे से फ्राई कर ले .
  • आप भिन्डी मसाला में दही को डालते समय अच्छे से फेट ले और गैस की आच को कम कर दे .

Leave a Comment

देखे