Leftover Roti Recipe :सिर्फ 10 मिनट में,बनाये बची हुई रोटी से गजब का स्वादिष्ट नाश्ता!

Leftover Roti Recipe Breakfast :हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इन नए रेसिपी में आपका स्वागत है आज मै आपके लिए लेकर आई हु बची हुयी रोटियों से बनाने वाली सबसे क्रिस्पी और चटपटे नाश्ते के बारे में जिसे आप लोग अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है .यह नास्ता रात की बची हुयी रोटियों से बनता है यह खाने में स्वादिष्ट और हेल्दी मसालेदार नास्ता है . इसको बनाने के लिए जादा तेल का भी इस्तमाल नही हुआ है . और यह झटपट बनकर तैयार हो जाता है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आपके घर में भी रात में रोटिया बच जाती है तो आप इससे एक स्वादिष्ट , चटपटे और क्रिस्पी नास्ता बना सकते है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी है . अगर आप इसको बनाना चाहते है तो आप हमारे इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

बची हुयी रोटी का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

  • बेसन – 1 कप
  • चावल का आटा – 2 चम्मच
  • हरी मिर्च – बारीक कटी हुई
  • अजवाइन – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • बची हुई रोटी
  • तेल
  • करी पत्ता
  • सरसों के दाने
  • पानी – आवश्यकतानुसार (गाढ़ा घोल बनाने के लिए)

बेसन का पेस्ट तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप इसके लिए मसाला मिक्सर बना ले इसके लिए आप एक कटोरे में 1 कप बेसन को ले , और इसके साथ आप 2 स्पून चावल का आटा , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , 1 स्पून अजवाइन , बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च , 1 स्पून लाल मिर्च , 1/3 स्पून हल्दी पाउडर , अपने स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे .

Leftover Roti Recipe

इसके बाद आप इसमें थोडा थोडा पानी डालकर चलाते रहे और इस तरह से आप इसका एक गाडा घोल बनाकर तैयार कर ले .

बची हुयी रोटी को ले

इसके बाद आप रात की बची हुई रोटी को ले , अक्सर ऐसा होता है की सभी घरो में रात का खाना में से रोटी बच जाती है . वही बची हुई रोटी को ले .

Leftover Roti Recipe

रोटी पर बेसन का पेस्ट लगाये

इसके बाद आप इसमे से एक बची हुयी एक रोटी को ले . और फिर इसके उपर आप बेसन का पेस्ट को लगा दे , फिर इसके चारो तरफ फैला दे . फिर इसके उपर आप दूसरी रोटी को चिपका दे . और फिर इसके उपर बेसन का पेस्ट लगा दे , और रोटी के चारो तरफ फैला दे .फिर इसके उपर आप रोटी लगा दे इसी तरह से आप अपने हिसाब से रोटियों का लेयर बना ले .

Leftover Roti Recipe

रोटी को भाप से पकाए

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें पानी डालकर गर्म करे पानी गर्म हो जाने के बाद स्टीम वाले बर्तन में रोटी को रख दे और इसको ढककर भाप से पका ले . इसको आप लगभग 10 मिनट तक भाप से पकाए .

Leftover Roti Recipe

रोटी को कट करे

पकने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले और इसको थोड़े देर तक ठंडा होने दे . ठंडा होने के बाद आप इसको इसको कट कर ले ,इसको आप अपने हिसाब से किसी भी सेप में कट कर सकते है .

Leftover Roti Recipe

रोटी को फ्राई करे

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें थोडा सा तेल डालकर गर्म करे तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 1 स्पून सरसों के दाने , कुछ करी पत्ते डालकर थोड़े देर इसको चटकने दे . इसके बाद आप इसमें एक एक करके रोटी के नाश्ते को इस पैन में डाल दे और इसको सेलो फ्राई कर ले . इसको आप उलटते पलटते चारो तरफ से पका ले .

Leftover Roti Recipe

सर्व करे

इसके आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट , चटपटे और क्रिस्पी बचे हुए रोटी का नास्ता बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है , इसे आप चटनी या सास के साथ एन्जॉय कर सकते है .

Leftover Roti Recipe

टिप्स (Leftover Roti Recipe)-:

  • इस नाश्ते को कुरकुरा बनाने के लिए आप इसमें चावल का आटा मिक्स कर दे .
  • इसको आप सेलो फ्राई करके खाए या फिर जादा क्रिस्पी बनाने के लिए आप इसको डीप फ्राई भी कर सकते है .

इसे भी पढ़े :-Pohe ka Nashta:5 मिनट में पोहे से बनाएं गरमा गरम टेस्टी नाश्ता जिसके सामने समोसा कचोरी भी लगे फीकी

Leave a Comment

देखे